ग्रेड पे संशोधन को नर्सों का विरोध

अल्मोड़ा ,22 सितंबर (आरएनएस)। ग्रेड पे संशोधन समेत लंबित मांगों के निराकरण को लेकर नर्सों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप मंगलवार को नर्सों ने काला फीता बांध काम किया। मांग जल्द पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करनी की चेतावनी दी। इस मौके पर नर्सों ने कहा कि कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में तैनात नर्सेज अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के मरीजों की सेवा कर रही हैं। बहुत कम सुविधा में नर्से अपना काम बखूबी निभा रही हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। इससे नर्सों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नर्सेंज संवर्ग पदोन्नति किए जाने, पदनाम परिवर्तन किए जाने, ग्रेड वेतन संशोधन करने, वेतन कटौती बंद करने की मांग कर रहे है। लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यहां जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और बेस अस्पताल के नर्सो ने विरोध में काला फीता बांध कर काम किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version