अल्मोड़ा: पांच हजार का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एससएपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को जनपद के ईनामी/मफरुर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस क्रम में थाना लमगड़ा में पंजीकृत एक मामले से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा विगत 04 माह से फरार चल रहा था। फरार/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा काफी प्रयास कर अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था।

फरार/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी चौकी जैती उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित लमगड़ा पुलिस व एसओजी/एएनटीएफ टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी/सूचना संकलन कर अथक प्रयासों के बाद 19 जनवरी को ईनामी अभियुक्त आनन्द सिंह बोरा( 40 वर्ष) पुत्र विशन सिंह बोरा, निवासी कनरा, थाना लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा को अल्मोड़ा लोधिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। यहाँ पुलिस टीम में प्रभारी चौकी जैंती सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद डसीला, थाना लमगड़ा, कांस्टेबल मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा, कांस्टेबल पवन थ्वाल, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version