राजकीय सेंट मैरी अस्पताल को खोलने की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय

मसूरी। कुलड़ी क्षेत्र व उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों ने राजकीय सेंटमेरी अस्पताल को खोलने की मांग को लेकर अस्पताल प्रांगण में नारेबाजी की। चेतावनी की कि अगर चुनाव से पहले अस्पताल न खोला गया तो क्षेत्र के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।
गुरुवार को राजकीय सेंट मेरी अस्पताल के बाहर स्थानीय नागरिकों ने राज्य आंदोलनकारी पूरण जुयाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया व अस्पताल खोलने की मांग की। वहीं घोषणा की कि यदि चुनाव से पहले अस्पताल नहीं खोला गया तो कुलड़ी क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उन्होंनेे कहा कि सेंटमेरी अस्पताल को शाजिस के तहत बंद किया गया है तथा उसके बंद होने के बाद से ही लगातार मांग की जाती रही है कि कम से कम एक चिकित्सक यहां पर तैनात किया जाय। क्यों कि यह शहर के बीच में है और यहां पर बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए आते हैं जबकि सिविल अस्पताल दूर पड़ता है। इस संबंध में पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया, कुलड़ी में एक बैठक में भी यह मुददा जोरशोर से उठाया गया, अस्पताल बंद करने पर बहाना बनाया गया कि भवन जर्जर हो गया है जबकि आज भी वहां पर कई परिवार रह रहे हैं आश्चर्य की बात है कि किसी भी राजनैतिक दल के घोषणा पत्र में भी अस्पताल खोलने का जिक्र नहीं किया गया जिससे जनता में आक्रोश है और चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।