राजकीय पॉलीटेक्निक चौनलिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में, सचिव शचि शर्मा द्वारा मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक चौनलिया और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। शिविर में विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग कानून, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच -बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट, महिला प्रतिकर योजना-2020, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, पॉश अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता प्रक्रिया, मौलिक अधिकार व कर्तव्य, भारतीय झंडा संहिता-2002, राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम-1971 तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई। इस दौरान पंपलेट भी वितरित किए गए। इसके अलावा, सचिव ने विधिक सहायता केंद्र थाना भतरौंजखान, पटवारी चौकी चौनलिया व वन स्टॉप सेंटर भिक्यासैंण का निरीक्षण किया। शिविर में अध्यापकगण और अधिकार मित्र भी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!