गोपेश्वर में हुआ किसान सभा का जिला सम्मेलन

सरकार की नीतियां किसान विरोधी और जन विरोधी

चमोली। किसान सभा के जनपद चमोली के 14 वें जिला सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी और जन विरोधी हैं। गोपेश्वर नगरपालिका सभागार में किसान सभा के जिला सम्मेलन का उद्घाटन जिला अध्यक्ष राजपाल कन्याल ने किसान सभा का झंडा फहरा कर किया। ‌सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों ने देश में शहीद हुए किसान मजदूर एवं प्राकृतिक आपदाओं व सेना के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन में संगठन के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने कहा कि चमोली किसान सभा का सम्मेलन एक ऐसे दौर में हो रहा है। जब केंद्र और राज्य में बैठी सरकार किसानों और कृषि उत्पादों के बारे में जनविरोधी कदम उठा रही है। और कृषि के क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपने की खुली साजिश कर रही है। किसानों से कहा जा रहा है कि वह अपनी फसल बेचने के लिए स्वतंत्र है वह कहीं भी अपनी फसल बेच सकते हैं। मंडी व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है जिससे बाजार के अंदर कृषि उत्पादों का भारी संकट खड़ा हो जाएगा और जनता को महंगे दाम पर कृषि उत्पादन व अनाज मिलेगा। जिला मंत्री पुरुषोत्तम सती ने सम्मेलन में संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर राजपाल कन्याल भूपाल सिंह रावत, मोहन रावत, पूनम देवी सहित किसान सभा से जुड़े किसान, संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Exit mobile version