गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

चमोली। गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र संगठनों ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। छात्रों ने छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने की मांग को लेकर डीएम हिमांशु खुराना के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा है । मंगलवार छात्र संगठनों ने अपने ज्ञापन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा, शैक्षणिक वातावरण, संसाधनों के साथ साथ छात्र संघ का गठन भी महत्वपूर्ण है। और किसी भी देश का भविष्य वहां के छात्र-छात्राएं होते है। कहा जब भी छात्र अधिकार, छात्र हित एवं छात्र छात्रों की समस्या की बात आती है। तो महाविद्यालय में सर्वप्रथम छात्र छात्राओं के साथ छात्र सेवक प्रथम पंक्ति में खड़े होते हैं। दो वर्षों से कोविड-19 के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेज परिसरों में अति शीघ्र छात्र संघ चुनाव कराए जाएं। ताकि सभी छात्र सेवक, छात्र-छात्राएं व सभी मिलकर महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एंव विकास कार्यों को निरंतर गति प्रदान कर सकें । ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता अजय भंडारी, दीपक बिष्ट, मेघा, पूनम, मोनिका, शालू शामिल रही।