श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा सात को उत्तरकाशी पहुंचेगी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। प्रसिद्ध श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा आगामी सात नवंबर को उत्तरकाशी पहुंचेगी। यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों ने यात्रा व्यवस्था को लेकर अभी से तैयारी शुरू की है। यात्रा के संयोजक लक्ष्मण सिंह भंडारी, विजय बहादुर सिंह रावत तथा विजयपाल राणा ने सोमवार को बताया कि गोल्ज्यू संदेश यात्रा सात नवंबर को शाम तीन बजे उत्तरकाशी पहुंचेगी।आठ नवंबर को सुबह साढ़े सात बजे कचड़ु देवता मंदिर डुंडा और उसके बाद चिन्यालीसौड़ राज राजेश्वरी मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से यात्रा प्रारंभ हुई थी, तब से लगातार यात्रा संचालित होती आ रही है। इस वर्ष 4 नवंबर चंपावत से यात्रा का आगाज हुआ है। यह यात्रा एकता और सांस्कृतिक अखंडता का प्रतीक बनकर, उत्तराखंड की लोक धरोहर को सहेजने और आगामी पीढ़ियों को इसे सौंपने का कार्य कर रही है। देवभूमि की परंपराओं, रीति-रिवाजों, और धार्मिक स्थलों की यात्रा करते हुए यह यथार्थ को जीवित रखने का प्रयास कर रही है। इस प्रकार, यह यात्रा एक ऐसा मंच है जो उत्तराखंड के लोगों को उनके इतिहास और संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ देश भर में इसे प्रसारित करने का माध्यम बन रही है।