गांवों का विकास करने में असफल डबल इंजन की सरकार : गोदियाल
पौड़ी(आरएनएस)। लोकसभा गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांवों का विकास करने में असफल साबित हुई है। कहा कि गढ़वाल के समुचित विकास के साथ ही गांवों से बढ़ते पलायन का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। रविवार को धुमाकोट बाजार में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि गांवों से लगातार पलायन जारी है। आज युवाओं के पास कोई रोजगार नहीं है। स्वरोजगार के मजबूत साधन यहां नहीं है। पलायन से गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। जो लोग गांवों में रह भी रहे है उनका पारंपरिक रोजगार, आर्थिक संसाधन खेती-बाड़ी, पशुपालन, बागवानी आदि खत्म होता जा रहा हैं। जंगली जानवरों के आतंक से गांवों के लोग परेशान हैं। कहा कि एक ओर ग्रामीण जीवन कठिन हो रहा है तो दूसरी ओर गांवों के विकास के लिए डबल इंजन सरकार कुछ नहीं कर पा रही है।