
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे त्यौहारों के इस मौसम में बाजार से खरीददारी करते समय स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें। आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से कहा कि वे वोकल फॉर लोकल के संकल्प को ध्यान में रखें। प्रधानमंत्री ने विजयदशमी पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा न केवल असत्य पर सत्य की जीत है बल्कि यह संकटों पर धैर्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से कहा कि आगे कई त्यौहार आएंगे, लेकिर कोविड संकट के दौरान धैर्य बनाये रखें और संयम से काम लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्यौहारों के इस दौर में हमें लॉकडाउन की अवधि को याद रखना चाहिए जब लोगों को सफाईकर्मियों, सब्जी विक्रेताओं, दूध आपूर्ति कर्ताओं और सुरक्षा गार्डों के महत्व का पता चला। उन्होंने लोगों से सेवा प्रदान करने वाले ऐसे सभी व्यक्तियों को भी त्यौहारों के मौसम में अपने उत्साह में शामिल करने को कहा। प्रधानमंत्री ने लोगों से उन बहादुर सैनिकों को याद रखने को भी कहा, जो सीमाओं पर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे ऐसे वीर जवानों के सम्मान में एक दीया जलायें।



