
भोपाल,21 फरवरी (आरएनएस)। एक लम्बे अर्से तक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी निभा रहे रामेश्वर शर्मा की जगह अब गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के अगले अध्यक्ष गिरीश गौतम होंगे, गिरीश गौतम की उम्मीदवारी का फार्म भरने के बाद एक लम्बे अर्से बाद विंध्य के खाते में विधानसभा अध्यक्ष का पद जाना तय हो गया है। हालांकि इससे पूर्व गिरीश गौतम के नाम की सहमति भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद सहमति बन गई थी इस दौरान गिरीश गौतम ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम नेताओं से भेंट कर चर्चा की हालांकि गिरीश गौतम के अध्यक्ष बनने के बाद अब विंध्य के पाले में विधानसभा अध्यक्ष का पद होगा। गिरीश गौतम ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विंध्य के सफेद शेर के नाम से ख्यात स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को पराजित किया था इस तरह की चर्चायें श्री गौतम को लेकर की जा रही हैं हालांकि गौतम ने अपना नामांकन भरने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी और संगठन की इच्छाओं पर खरा उतरूंगा। कुल मिलाकर गिरीश गौतम के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद अब विंध्य को महत्व मिलता नजर आ रहा है।
अनिल पुरोहित/अशफाक
