राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हुआ क्रिकेट मैच का फाइनल

अल्मोड़ा। जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत विगत दिवस को क्रिकेट मैच का फाइनल और बालीबॉल मैच खेले गये। क्रिकेट मैच के अन्तर्गत ब्लू हाउस और यलो हाउस के बीच फाइनल खेला गया जिसमें ब्लू हाउस ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 66 रन बनाये। जिसमे देवेश लटवाल की ओर से सर्वाधिक 28 रन बनाये गये, लक्ष्य का पीछा करते हुए यलो हाउस 10 ओवर में 53 रन बना पाये, इस प्रकार ब्लू हाउस ने 13 रन से फाइनल अपने नाम किया। बालीबाल के पहला सेमी फाइनल मैच रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच खेला गया। जिसमें रेड हाउस ने जीत दर्ज करते हुए, फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच ब्लू हाउस और यल्लो हाउल के मध्य खेला गया। जिसमें रेड हाउल के आसानी से जीत दर्ज करते हुए फाइवल के प्रवेश किया। फाइनल मैच ब्लू हाउस और रेड हाउस के मध्य खेला गया जिसके आकाश रावत के शानदार खेल के कारण रेड हाउस ने अपने मैच 15:8 और 15:10 से जीत दर्ज़ करते हुए फाइनल मैच अपने नाम कर किया। बालीबाल के मैच के निर्वाचक की भूमिका राज्य स्तरीय खिलाड़ी अंजली मेहरा के द्वारा की गई। जबकि क्रिकेट के अंपायर की भूमिका के सीनियर प्रवक्ता, खेल प्रभारी धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया और भानू प्रताप बिष्ट द्वारा निभाई गई। मैच के दौरान चारों हाउस के कप्तान शुभम नेगी (यलो हाउस), कमल सिंह (ब्लू हाउस), अरूण कुमार (ग्रीन हाउस) काजोज (रेड हाउस), खिलाड़ी और प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!