Site icon RNS INDIA NEWS

जीआईसी पौड़ी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का हुआ आयोजन

पौड़ी। जीआईसी पौड़ी में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा व विज्ञान प्रोजेक्ट आयोजित किया गया। महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के नवाचार का बखूबी प्रदर्शन किया। सोमवार को जीआईसी पौड़ी में आयोजित विज्ञान महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी के तहत जूनियर व सीनियर वर्ग में छात्र-छात्राओं ने मुख्य विषय प्रौदयोगिकी और खिलौने पर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने उप विषय सूचना और प्रौदयोगिकी में उन्नति, स्वास्थ्य और स्वच्छता, पर्यावरण अनुकूल सामग्री, परिवहन और नवाचार, पर्यावरण संबंधी चिंताएं, वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास, हमारे लिए गणित विषय पर भी बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में 16 स्कूलों, विज्ञान ड्रामा में 8 स्कूलों ने हिस्सा लिया। विज्ञान ड्रामा के मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रोदयोगिकी पर भी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ जीआईसी पौड़ी के प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा व पीटीए संघ के अध्यक्ष मंजू नेगी ने किया। इस मौके पर जीजीआईसी पौड़ी की प्रधानाचार्य ममता काला, एमआईसी के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, ब्लाक समंवयक विज्ञान भूपेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version