राइंका खेड़ाखाल में हुआ सम्मान समारोह आयोजित

रुद्रप्रयाग। राइंका खेड़ाखाल में हाईस्कूल और इंटरमीडियट के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय छात्र-छात्राओं को क्रमश: 5, 4 और 3 हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ ही स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मेघना, मुस्कान, राजेंद्र सिंह, रश्मि, ओशिका, अदिति, सूर्यन रौथाण का सम्मान किया गया। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राइंका खेड़ाखाल में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के जाकिर हुसैन कालेज में हिन्दी के प्रो. हरेन्द्र सिंह असवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। हरेंद्र असवाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूं पट्टी के कपलखिल गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पूर्व में राइंका खेड़ाखाल से शिक्षा ग्रहण प्राप्त कर अन्य विश्व विद्यालयों से उच्च शिक्षा ली और इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के विभागध्यक्ष पद पर जाकिर हुसैन कालेज में तैनात है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा लिए हुए विद्यालय में उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम को भव्य बनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के प्रो. हरेन्द्र सिंह असवाल ने कहा कि मैंने इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की, और इसी की बदौलत में अच्छे पद पर कार्यरत हूं। कहा कि जो शिक्षा मैंने ली है, मेरा कर्तव्य है कि मैं उस शिक्षा को लोगों को बांट सकूं। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे। कहा कि उनके द्वारा एक ट्रस्ट बनाया जा रहा है, इस क्षेत्र के लोगों को ट्रस्ट से जोड़ा जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपूजन पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत हुए बलवंत रौथाण को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवपूजन पटेल, पूर्व प्रधानाचार्य बलवंत रौथाण, पीटीए अध्यक्ष जयबीर रौथाण, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र जोशी, कनिष्ठ उप प्रमुख शशि नेगी, प्रधान नवासू देवेश्वरी रौथाण, गजेन्द्र रौथाण, पूर्व प्रधान सुरजीत रौथाण मौजूद थे।


Exit mobile version