भुनका में वाहन खाई में गिरने से एक की मौत

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। रुद्रप्रयाग-ग्वेफड़-भुनका मोटरमार्ग में भुनका के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात रुद्रप्रयाग-ग्वेफड़-भुनका मोटरमार्ग पर रुद्रप्रयाग की ओर से आ रहा एक वाहन अचानक भुनका के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सोमवार सुबह जब स्कूली बच्चे जा रहे थे तो उन्हें खाई में कार दिखाई दी। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। साथ ही ग्रामीण घटना स्थल पर भी पहुंचे। एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम से भगत सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से प्रीतम सिंह उम्र 24 वर्ष ग्राम भुनका की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि सूरज सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम भुनका घायल अवस्था में था, जिसे ग्रामीणों द्वारा पहले ही पहले ही जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया गया था। एसडीआरएफ टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शव निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और जिला पुलिस के सुपर्द किया।