राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली के साथ हुई। विद्यालय परिसर से बाजार होते हुए नारों के साथ विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा भव्य रैली निकाली गई। तत्पश्चात प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुसयूनि ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पाल्यों के उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रवेश दिलाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी विषयों के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा पूरे मनोयोग के साथ शिक्षण कार्य कराया जाता है। अपने संबोधन में अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल ने बताया की विद्यालय में हरियाली युक्त वातावरण, साज-सज्जा युक्त कक्षा कक्ष, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की नवनिर्मित प्रयोगशाला एवं अत्याधुनिक अटल टिंकरिंग लैब है। इसके साथ ही NCC, NSS व स्टैण्डर्ड क्लब की सुविधा भी है। भूतपूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट ने विद्यालय के उत्तम शैक्षणिक माहौल की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों से इसका लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय में 30 नए विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है एवं प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्यालय के कई विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार की इंस्पायर योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए हुआ है एवं कई पूर्व-छात्र वैज्ञानिक, सेना में उच्च अधिकारी, इंजीनियर, पुलिस तथा अन्य विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता एवं अटल टिंकरिंग लैब इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने बताया कि GIC अल्मोड़ा एलुमनाई द्वारा हर वर्ष निर्धन एवं मेधावी छात्र छात्राओं को आकर्षक छात्रवृतियां प्रदान की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को अटल टिंकरिंग लैब में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3D प्रिंटिंग जैसी 21वीं सदी के कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय के प्रवक्ता संजय पांडे ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक प्रमोद पांडे ने अभिभावकों से समय-समय पर विद्यालय आकर अपने पाल्यों की प्रगति की जानकारी लेने को कहा। शिक्षिका सुनीता बोरा ने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन के अतिरिक्त बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में पूरे विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों के लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, संजय पांडे, टी डी भट्ट, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, मोनिका जोशी, कविता जोशी, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगड़वाल, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, संजय मेहता, विक्रम, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ कपिल नयाल ने किया।