राजकीय इंटर कालेज गरुड़ाबांज के छात्रों को पसंद आई प्रधानमंत्री मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’

अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से बात की। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी की बातों को सुना। उनसे सवाल किए। इस दौरान अल्मोड़ा में भी छात्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को सुना। यहां राजकीय इंटर कालेज गरुड़ाबांज (धौलादेवी) में भी छात्रों, शिक्षकों और लोगों ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को सुना। छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो बातें बताई उनसे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा। जिससे परीक्षा में उनका प्रदर्शन अच्छा होगा और अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा रहे।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि तहसीलदार बरखा जलाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी धौलादेवी पुष्कर लाल टम्टा ने एवम संचालन विज्ञान समन्वयक जीवन लाल साह ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए त्रिवेन्द्र सिंह (प्रधानाचार्य) के साथ समस्त शिक्षकों /शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में जिला मंत्री भाजपा गोपाल सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष शेर सिंह गैड़ा, दिनेश चंद्र आर्य, सीआरसी समन्वयक, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश सिंह बिष्ट, बसंत भट्ट, छात्र संघ अध्यक्ष अमन आर्य आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version