घिन्ना देवी मंदिर में मेला-थौल का समापन

नई टिहरी(आरएनएस)। जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अगिंडा में घिन्ना देवी मंदिर में भव्य मेला-थौल का समापन हुआ। मेला-थौल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर नाग देवता की डोली से आशीर्वाद लिया और परिवार और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने डोली के साथ रांसो और तांदी नृत्य भी किया। मंदिर समिति अध्यक्ष महावीर सिंह चौहान ने बताया कि विभिन्न गांवों का भ्रमण कर नाग देवता की डोली को घिन्ना देवी मंदिर में रखा गया। बताया कि घिन्ना देवी मंदिर बहुत ही रमणीय स्थल है। यहां पर हर वर्ष भव्य रूप से मेला आयोजित किया जाता है। कहा कि धार्मिक और तीर्थाटन के लिए यह महत्वपूर्ण स्थल बन सकता है। उन्होंने शासन-प्रशासन से अगिंडा गांव से मंदिर तक सड़क की वित्तीय स्वीकृति देने और और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए योजनाओं की स्वीकृति देने की मांग की है। इस मौके पर मुख्य पुजारी भोला प्रसाद, उपेंद्र गौड़, मालचंद सिंह, देशराज, विजयपाल सिंह, सोबन सिंह, रणवीर सिंह, जयपाल सिंह मौजूद रहे।