पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलटी कार, एक की मौत

नई टिहरी। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पाली गांव के समीप एक कार पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बागी में उपचार के हेतु भर्ती करवाया गया है। देवप्रयाग थाने के एसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर पाली गांव के निकट देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई और सड़क पर पलट गई। दुर्घटना में दिनेश गैरोला (56) पुत्र मुरलीधर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में रोशनी देवी (50) पत्नी दिनेश गैरोला तथा गोविन्द प्रसाद गैरोला (50) पुत्र भगवती प्रसाद गंभीर घायल हो गये। सभी निवासी ग्राम शिवनंदी गोलपीर जिला रुद्रप्रयाग के बताये जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी बागी पहुंचाया। एसआई अनिरुद्ध ने बताया कि सभी लोग परिवार में शादी के चलते देहरादून से सामान लेकर घर वापस लौट रहे थे। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।


Exit mobile version