घटतोली से नाराज किसानों का मिल में हंगामा

रुड़की।  गन्ना लेकर लक्सर में चीनी मिल के गेट कांटे पर आए मोहम्मदपुर बुजुर्ग के किसान के ट्रैक्टर ट्राली का वजन में करीब सवा कुंतल की गड़बड़ी मिली। इसे नाराज किसानों ने तौल बंद करवा कर धरना शुरू कर दिया। मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी किसान भूपेंद्र सिंह ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना लादकर लक्सर में चीनी मिल लाए थे। बारी आने पर मिल के गेट कांटे पर गन्ने का वजन 91.90 कुंतल आया। भूपेंद्र को घटतौली होने का शक हुआ तो उन्होंने मिल में ही चीनी का वजन करने के लिए लगे दूसरे कांटे पर अपना गन्ना तौला। वहां इसी गन्ने का वजन 93.10 कुंतल मिला। इस पर भूपेंद्र और उनके साथ मौजूद दूसरे किसान मिल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कीरत सिंह भी कई किसानों के साथ वहां पहुंचे और कांटे पर ही धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना पर मिल के गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा और बिजेंद्र राठी किसानों के बीच पहुंचे और उनसे बात की। इसके बाद भूपेंद्र की गन्ने के वाहन का दोबारा से पहले वाले कांटे पर तुलवाया गया तो इस बार वजन 93.20 कुंतल आया। एसडीएम का कहना है कि किसानों और मिल प्रबंधन का पक्ष जानने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version