घटिया डामरीकरण करने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

चम्पावत। रौंसाल-डुंगराबोरा के ग्रामीणों ने घटिया डामरीकण करने पर नाराजगी जताई। विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र डामरीकरण में सुधार नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रधान संजय भट्ट, किसान नेता मोहन पांडेय, त्रिलोक सिंह का कहना है कि सीमांत रौंसाल-डुंगराबोरा मोटर मार्ग में लंबे समय बाद डामरीकरण किया जा रहा है। लेकिन डामरीकरण करने में मानकों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि मिट्टी के ऊपर डामर डाला जा रहा है। घटिया गुणवत्ता के चलते डामर उखड़ने लगा है। उन्होंने लोनिवि पर ठेकेदार से मिलीभगत कर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने डामर के गुणवत्ता की जांच की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में गिरधर सिंह, सतीश भट्ट, दीवान भट्ट, सुरेश, प्रकाश, विनोद सिंह, बसंत भट्ट, देवीदत्त आदि शामिल रहे। इधर लोनिवि के ईई बीसी भंडारी का कहना है कि सड़क में गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण किया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार से मिलीभगत के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही अभियंताओं को मौके में भेज कर डामरीकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।