जल संस्थान श्रमिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू
चम्पावत। उत्तराखंड जल संस्थान श्रमिक संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। गुरुवार को लोहाघाट जल संस्थान कार्यालय में श्रमिक धरने पर बैठे। उन्होंने लंबे समय से कार्यरत आउटसोर्स, ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत सभी श्रमिकों को जल संस्थान में रिक्त पदों में नियमित नियुक्ति देने, प्रतिमाह मानदेय 18 से 25 हजार रूपये देने, रिक्त पदों में उन्हें विभागीय संविदा या आउट सोर्स से उपनल के तहत नियुक्त आदि मांगें उठाई। इस मौक पर में मंजू कठायत, पूनम फत्र्याल, रघुवर राय, राजेंद्र कुमार, गिरीश सिंह महर, जीवन राम, ललित कुमार, गणेश राय, नरेंद्र पाटनी, गिरीश सगटा, त्रिलोचन तिवारी, नारायण बोहरा, सतीश पंत, दीपक बोहरा, जयसिंह कुंवर, भैरव राय, रमेश गिरि, कैलाश राय, प्रकाश चंद्र राय आदि रहे।