16/01/2022
नदी में गिरी गाड़ी, चालक घायल

अल्मोड़ा। बीते रोज 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मरचूला के पास गढ़वाल वाली रोड में सारुड़ गाँव के पास एक गाड़ी नीचे नदी में गिर गयी है जिस सूचना पर पुलिस सहायता केन्द्र मरचूला से कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया तथा थाने से फोर्स को आपदा उपकरणों के साथ राहत बचाव हेतु घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक वाहन ईको वैन सं0 UK19TA-0589 नदी में गिरी हुई थी जिसमे कोई व्यक्ति नही था। घटनास्थल से कुछ ऊपर वाहन चालक झाड़ियों में घायल अवस्था में मिला जिसे पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर प्राईवेट वाहन से उपचार हेतु रामनगर भेजा गया।
घायल व्यक्ति का विवरण-
धीरेन्द्र प्रसाद पैनोलियापुत्र गोविन्द राम पैनोलिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बेताल ढूंगा मल्ला पो0 शंकरपुर पौड़ी गढ़वाल