घरेलू गैस सिलेंडर के ट्रक में लगी आग

रुडक़ी। घरेलू गैस सिलेंडर के ट्रक में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। चालक और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि सिलेंडरों तक आग नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सिविल लाइंस कोतवाली को अश्वनी कुमार निवासी जे 384 शिवालिक नगर ने बताया कि ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडरों को आसपास की एजेंसियों में सप्लाई किया जाता है। देर रात चालक इकबाल निवासी जबरदस्तपुर ट्रक को अपने घर लेकर गया था। रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक में आग लग गई। आग की लपटे देख चालक और आसपास के लोग जाग उठे। उन्होंने किसी तरह मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग इंजन तक ही सीमित रही। यदि गैस सिलेंडरों तक आग पहुंच जाती तो भारी तबाही मच सकती थी। सूचना चालक ने पुलिस को दी थी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई है। ट्रक में आग कैसे लगी है इसकी जांच चल रही है।