घरेलू रसोई गैस का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, सिलेंडर जब्त

बागेश्वर। जिला पूॢत विभाग और राजस्व विभाग ने बुधवार को नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में घरेलू रसोई गैस का उपयोग कर रहे दुकानदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। दुकानदारों को कार्मिशयल सिलेंडर भरने के लिए प्रेरित किया। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर पालिका बागेश्वर में नायब तहसीलदार दीपिका आर्य के नेतृत्व में जिला पूॢत विभाग ने अभियान चलाया। दुग बाजार, खड़ी बाजार, तहसील रोड, बस स्टेशन, पिडारी रोड आदि स्थानों पर ढाबा, रेस्टोरेंट, होटल आदि में चेकिग की। घरेलू रसोई गैस का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की और सिलेंडर जब्त किए। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे कार्मिशयल सिलेंडर का उपयोग करें। चेतावनी दी कि यदि दूसरी बार पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर, कपकोट में नायब तहसीलदार पूजा शर्मा के नेतृत्व में भराड़ी बाजार में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की गई। होटल मालिकों से बड़ी संख्या में सिलेंडर जब्त किए गए। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए कि यदि वह भविष्य में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते हुए पकड़े गए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।