घर से प्रतिबंधित दवाएं बेच रहा मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम में नारकोटिक्स और ड्रग विभाग ने एक मकान पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान विजिलेंस एफडीए टीम भी मौके पर मौजूद रही। आरोपी मेडिकल स्टोर की जगह एक कमरे से नशीली दवाइयां की सप्लाई कर रहा था। गुरुवार को नारकोटिक्स और ड्रग विभाग को सूचना मिली कि महादेवपुरम के एक मकान में प्रतिबंधित दवाइयां सप्लाई की जा रही हैं। पुलिस और विजिलेंस ने एक आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान नशीली दवा, कैप्सूल बरामद हुए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि कई प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि कुलदीप पुत्र रामपाल सिंह निवासी गायत्री एन्कलेव फेस दो को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान विजिलेंस एफडीए टीम में सब इंस्पेक्टर जगदीश रतूड़ी, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, देशराज सिंह, रियाज अली शामिल थे।