धनौरी के बावन दर्रे से मिला बालक का शव

रुडक़ी। धनौरी के बावन दर्रे से एक बालक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गुरुवार को धनौरी के बावन दर्रे में शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को बरामद किया। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना देने वाले सिंचाई विभाग के चौकीदार का कहना है कि कुछ बच्चे बावन दर्रे पर खेलने आए थे जिन्होंने एक शव को बावन दर्रे में देखा था और इसकी सूचना चौकीदार को दी। चौकीदार ने तत्काल धनौरी चौकी में मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलियर एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि धनौरी के बावन दर्रे से एक बालक का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


Exit mobile version