09/04/2022
घर से निकलीं दो किशोरियां लापता

देहरादून। घर से अचानक निकलीं दो किशोरियां साथ में लापता हो गई। दोनों के लापता होने को लेकर पटेलनगर थाने में तहरीर दी गई। जिस पर गुमशुदा होने का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी। कहा कि उनकी 15 वर्षीय भतीजी और उसकी 17 वर्षीय सहेली बुधवार शाम को अपने-अपने घर से निकलीं। इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जांच कर दोनों की तलाश कर रही है।