मोमो की ठेली लगाने वाला नशे की गोलियों के साथ दबोचा

देहरादून। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में 4 माह से फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरटीओ चेकपोस्ट मोहब्बेवाला से अभियुक्त लोकेश कुमार पुत्र इंद्रेश कुमार निवासी ग्राम छपराडी, चौरा देवी, थाना गागलहेड़ी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 4100 नशीली गोलियां व कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसने पूछताछ में बताया कि उसने यह नशीले इंजेक्शन आबिद नाम के लडक़े को देने थे। अभियुक्त आबिद की गिरफ्तारी हेतु थाना क्लिमेंट टाउन पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी मुखबीर की सूचना पर रात्रि मे अभियुक्त आबिद को माजरा, थाना पटेल नगर, देहरादून से गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से नशीली गोलियों एवं इंजेक्शन की तस्करी कर रहा था और आबिद ने ही पूर्व में अभियुक्त लोकेश कुमार से दिनांक 18/09/20 को 4100 नशीली गोलियां व इंजेक्शन मंगवाए थे, अभियुक्त आबिद को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह माजरा, पटेलनगर में मोमो की ठेली लगाता है तथा उसी की आड़ में नशीली गोलियां व इंजेक्शन बेचता है।


Exit mobile version