घर से फरार प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत, युवक आईसीयू में भर्ती

रुडकी। घर से फरार किशोरी और उसके प्रेमी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन दोनों को लक्सर के एक निजी अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक आईसीयू में भर्ती है। मजिस्ट्रेट ने युवक के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस किशोरी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। लक्सर के ओसपुर निवासी परिवार की 17 वर्षीय किशोरी के नजदीकी गांव कलसिया के सजातीय युवक से प्रेम संबंध थे। इसका पता चलने पर दोनों के परिजनों ने उनके बाहर आने-जाने और मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। बुधवार को मौका मिलने पर दोनों घर से फरार हो गए। रात को वे पथरी थाने के पदार्था गांव में किसी के घर पर रुके थे। परिजनों को इसका पता चल गया। परिजन जैसे ही पदार्था के लिए रवाना हुए, वैसे ही किसी ने इसकी जानकारी प्रेमी युगल को दे दी। पकड़े जाने के डर से किशोरी और उसके प्रेमी ने वहीं पर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगडऩे लगी। तभी उनके परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजन उन्हें तत्काल लक्सर सीएचसी लाए, पर सीएचसी से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों को कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, पर वहां पहुंचने से पहले ही किशोरी ने दम तोड़ दिया। उधर, युवक भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टर उसकी हालत अभी खतरे में बता रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीएम के निर्देश पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र सिंह नेगी ने अस्पताल पहुंचकर युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं। जबकि किशोरी के शव को पथरी थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


Exit mobile version