घर में सो रहे दो भाइयों पर बदमाशों ने किया हमला

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुद्रपुर। घर में सो रहे गृह स्वामियों पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इश्तियाक खान पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम दरऊ किच्छा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके भाई गुलवेज खान व उवेज खान उसके भट्टे वाली भूमि पर मकान बनवा रहे हैं। इसमें खिड़की-दरवाजे नहीं लगे हैं। 14 मार्च की रात दोनों निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान नकाबपोश तीन व्यक्ति घर में घुस गए। उन्होंने गुलवेज और उवेज के ऊपर जान से मारने के इरादे से लोहे की रॉड व तमंचे से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। दोनो भाइयों ने किसी तरह मकान के निकट मजदूरों के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। मजदूरों के जागने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is