13/05/2023
घर में घुसकर चोरी करने वाला पकड़ा
हरिद्वार। घर में मोबाइल चोरी कर रहे एक युवक को चोरी करते पकड़ लिया। मोबाइल के साथ आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक को कोर्ट से जेल भेज दिया। गुरुवार रात रावली महदूद निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र राम औतार ने कहा कि वह कमरे में सो रहा था। तभी उसके कमरे में एक युवक घुसा और फोन चोरी कर भागने लगा। भागते हुए उसे देख लिया शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मोहित पुत्र ओमकार निवासी रावली महदूद को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।