पत्नी के साथ बाजार पहुंचे व्यक्ति की प्रेमिका ने बीच बाजार में चप्पलों से कर दी धुनाई

हरिद्वार। पत्नी के साथ बाजार जा रहे प्रेमी का जब प्रेमिका से सामना हुआ तो युवक को जान बचाना भारी पड़ गया। प्रेमिका ने जैसे ही अपने प्रेमी को दूसरे महिला के साथ बाजार जाता देखा तो उसका पारा चौथे आसमान पर चढ़ गया एक तरफ जहां प्रेमिका ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी। वहीं दूसरी तरफ पत्नी भी उसे बीच बाजार में अकेला छोड़ धक्का देकर चली गई।

सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले शादीशुदा युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने खुद को अविवाहित बताया हुआ था।युवक अपनी पत्नी के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रहा था।

इस दौरान उसकी प्रेमिका भी बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। जहां दोनों आपस में टकरा गए। युवक को देखकर युवती की उसकी तरफ बढ़ी तो युवक अनजान बन गया। जिसके बाद प्रेमिका आक्रामक हो गई।युवक की पत्नी ने बीच-बचाव किया तो मामले की पोल खुल गई। इसके बाद युवती ने आरोपी युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।

इसके साथ ही युवक की पत्नी भी उसे धक्का देते हुए वहां से चली गई। पति-पत्नी और वो के इस ड्रामे को देखने के लोगों की भीड़ जमा हो गई बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। हरिद्वार सिडकुल के थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version