घर में घुसकर मारपीट कर अभद्रता की

रुड़की।  रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट, महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नारसन क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि 16 नवंबर की सुबह आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में आए और मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई उसकी बेटियों के साथ भी अभद्रता की। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए कई लोगों को गंभीर चोटें पहुंचाई। जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपी राजेश देवी, जगत सिंह, अमित तथा शुभम सभी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट्ट कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को सौंपी है।

error: Share this page as it is...!!!!