घर में घुसकर चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार
लाखों के जेवरात व एलईडी बरामद
हरिद्वार। इक्कड़ कला में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग चार लाख रूपए कीमत के जेवरात सहित दो एलईडी टीवी बरामद किए हैं। पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि इक्कड़ कला निवासी महावीर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर लाखों रूपए कीमत के जेवरात व दो एलईडी टीवी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकर्द्मा दर्ज करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर बिलाल निवासी मौहल्ला पांव धोई व अरशद निवासी मौहल्ला चौहानान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात व एलईडी आदि बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल रकम सिंह, सुखविंदर, सुशील, दीपक, राकेश नेगी व संदीप राणा शामिल रहे।