किराया मांगने पर विवाद, छह गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023-11-10 at 9.41.29 PM
CCW-Greeting-Card-2023-11-10 (1)
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.00.17 PM
WhatsApp Image 2023-11-11 at 8.08.20 PM

हरिद्वार। पंचायत की दुकान का किराया मांगने पर दो पक्षों के बीच कनखल जमलापुर कलां में विवाद हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने सभी को जमानत भी दे दी है। पुलिस के मुताबिक जमालपुर कलां स्थित दरगाह के पास तस्लीम पुत्र अमीर हसन ने किराये में पंचायत से दुकान ली है। जिसका कई माह का किराया 30 हजार रुपये तस्लीम पर हो गया था। दूसरे पक्ष के इमरान पुत्र नूर हसन ने रुपये मांगे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। तस्लीम की ओर से हैदर अली पुत्र उस्मान अली निवासी जमालपुर कलां कनखल भी आ गए। दूसरे पक्ष की ओर से खुशनवाज पुत्र मकबूल, आसिफ पुत्र अनवार, अनीश पुत्र मजहर हसन आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। पुलिस सूचना पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी को जमानत दे दी गई है।


शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *