घर में घुसकर दंपति को लाठी-डंडो से पीटा

काशीपुर। झोपड़ी बनाने व रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद 12 लोगों ने घर में घुसकर दंपति की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई लगा दी। आरोपियों ने बीच-बचाव को आये रिश्तेदार को भी पीटा। रिश्तेदार की तहरीर पर पुलिस ने 12 के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलपुर निवासी तेजपाल का गांव के ही कुछ लोगों से झोपड़ी बनाने और रास्ते को लेकर विवाद हो गया। इस पर गांव के ही रामकिशोर, राकेश, राजेंद्र पुत्र यादराम, दीपक, शक्तिमान, रंजीत, मंजीत पुत्र राकेश, विनीत, अजय, अमित, सुमित पुत्र रामकिशोर तथा यूपी के ग्राम संकटपुरा, भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी गैंदालाल लाठी-डंडे लेकर तेजपाल के घर घुस गये और तेजपाल और उसकी पत्नी बबली की जमकर पिटाई लगा दी। शोर-शराबा सुनकर बीच बचाव को पहुंचे तेजपाल के रिश्तेदार मदन को भी आरोपियों ने पीट दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया। मदन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 147, 148, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version