जहरीली गैस के रिसाव से उपजिलाधिकारी समेत 35 लोगों की बिगड़ी तबीयत

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कबाड़ी दुकान में रखे गैस सिलेंडर से अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।

एसडीएम और कुछ अन्य लोग भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। किच्छा के एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव और एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बेहोश हुए करीब 35 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। डीएम युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे और गैस की चपेट में आए अधिकारियों और अन्य पीड़ितों का हाल जाना।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version