नैनीताल: जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

नैनीताल। जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को शहर के चार्टन लॉज क्षेत्र में एक भवन में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों शहर के ग्रीन जोन व सुरक्षित क्षेत्र में हुए भवनों के निर्माण को चिह्नित कर उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बुधवार को प्राधिकरण की टीम को चार्टन लॉज क्षेत्र में किशोर भटनागर के भवन में अवैध निर्माण होता मिला, जिस पर उसे ध्वस्त किया गया। साथ ही डीएसबी परिसर क्षेत्र में पुष्पा आर्य द्वारा तय सीमा से अधिक क्षेत्र में बनाए जा रहे लिंटर की शटरिंग ध्वस्त की गई। इस दौरान परियोजना प्रबंधक सीएम शाह, कनिष्ठ अभियंता हेम उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, पूरन चंद तिवारी, इरशाद हुसैन, सतीश उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version