घर के सामने अतिक्रमण का विरोध करने पर हंगामा

रुड़की(आरएनएस)।  घर के सामने अतिक्रमण का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने पहले परिवार के एक युवक के साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने एक साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए महिला सहित कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला किला निवासी गुड्डू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले लोगों ने रास्ते में अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते उन्हें अपनी बाइक आदि निकालने में भी परेशानी होती है। पीड़ित का कहना है एक मई की रात करीब दस बजे उसके द्वारा आरोपियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया तो आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। घटना की सूचना देने के लिए जब वह पुलिस चौकी पहुंचा तो आरोपी और अधिक आक्रोशित हो गए तथा उन्होंने एक राय होकर लाठी डंडों से लैस उसके घर में प्रवेश किया। जहां पर उन्होंने उसकी मां शाहिदा, भाई साकिब व साहिल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने घर के सामान के साथ-साथ उसके ई-रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। शहर चौकी प्रभारी नवीन नेगी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपियों नौशाद, सलमान, फरमान, कल्लू, भूरा और असलम उर्फ मीरा सभी निवासी मोहल्ला किला मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।


Exit mobile version