अल्मोड़ा: घर के आँगन से बच्चे को उठाकर गुलदार ने बनाया निवाला

अल्मोड़ा। दुःखद खबर अल्मोड़ा जिले से है यहां 11 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर शाम 6:30 बजे अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के क्वैराली गांव निवासी रमेश बोरा का 8 वर्षीय इकलौता बेटा आरव पड़ोस में रहने वाले अपने ताऊ के घर से अपने घर की ओर आ रहा था। आरव ने घर की कुछ सीढ़ियां चढ़ी ही थी कि घात लगाये गुलदार ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पास में किसी व्यक्ति ने गुलदार को आरव पर हमला करते देख लिया। गुलदार आरव को आंगन से कुछ दूरी तक घसीट भी ले गया

इसी बीच परिजनों के शोर मचाने के बाद ग्रामीण जमा हो गये। ग्रामीण गुलदार के पीछे-पीछे भागे। घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर आरव का शव क्षत-विक्षत पड़ा था। ग्रामीणों के पहुंचने तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। मृतक कक्षा तीन में प्राइमरी स्कूल नैनी में पढ़ता था।
घटना के बाद ग्रामीणों में जोरदार रोष बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार गुलदार घरों के आंगन पर देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version