घनसाली को जिला बनाने की मांग

नई टिहरी। बालगंगा सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिक समिति ने घनसाली को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बुधवार को समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसडीएम केएन गोस्वामी को मिला। ज्ञापन में समिति पदाधिकारियों ने कहा कि घनसाली को जिला बनाने की मांग दशकों पुरानी है। जिसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। समिति ने कई बार विभिन्न मंचों से घनसाली को जिला बनाने की मांग उठाने के साथ ही आंदोलन भी किये। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद नई टिहरी जिला मुख्यालय की दूरी घनसाली के दूरस्थ गांवों से काफी बढ़ गई है। साथ ही सीमांत तहसील होने के कारण विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा में बालगंगाव घनसाली दो तहसीलें पड़ती है। साथ ही जाखणीधार व प्रतापनगर सहित चार तहसीलों को मिलाकर पृथक घनसाली जिला का गठन किया जा सकता है। समिति के लोगो ने मुख्यमंत्री की ओर से नए जिलों के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए घनसाली को जिला बनाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालो में समिति के सचिव उम्मेद सिंह चौहान, इंद्र सिंह रावत, सब्बल सिंह बिष्ट, केदार सिंह रौतेला, आनंद व्यास, भरत सिंह नेगी आदि शामिल रहे।