गेहूं की खड़ी फसल जलाने में चार पर मुकदमा

काशीपुर। किसान ने चार लोगों पर गेहूं की खड़ी फसलों में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बहादुरगंज बाजपुर निवासी उपकार सिंह ने आईटीआई थाने को तहरीर देकर कहा है कि बीती 19 अप्रैल को बाजपुर रोड निवासी काश्तकार गुरजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ने उसे फोन कर बताया कि तुम्हारे खेत में कृष्ण कुमार अग्रवाल पुत्र विजय कुमार अग्रवाल निवासी रोडवेज के सामने काशीपुर, इंद्रजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी टांडा अमीरचंद तहसील बाजपुर व दो अन्य लोगों ने तुम्हारे व अंकुर अग्रवाल, अजीमुद्दीन, मुशाहिद हुसैन के खेत में आग लगा दी है। इसके बाद उसने यह सूचना काश्तकार अंकुर अग्रवाल, अजीमुद्दीन, मुशाहिद हुसैन को दी। लेकिन, तब तक चारों की लगभग छह एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई थी। इसके बाद उन्होंने फायर स्टेशन को इसकी सूचना दी। आग से उनकी करीब साढ़े तीन लाख रुपये की फसल जलकर राख हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।