गायिका रेशमा शाह ने इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल में किया प्रतिभाग

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड की गायिका रेशमा शाह ने हाल ही में इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल में हिस्सा लिया। मसूरी लौटने पर पत्रकारों से बातचीत में रेशमा शाह ने कहा कि पहली बार उन्होंने इतने बड़े मंच पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस फोक फेस्टिवल में सात देशों तुर्की, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के लोक गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि विदेशों से आये लोक गायकों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में उन्हें 15 मिनट का समय दिया गया जिसमें उन्होंने तीन लोकगीत गाये व अपने उत्तराखंड की संस्कृति व लोक गीत सुनाने का अवसर मिला जो सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि विदेशी फोक गायकों ने अच्छा गाया। उनका जो संगीत था उससे सीखने को मिला कि हम और अच्छा कर सकते हैं। लोक गायिका रेशमा शाह ने सभी को बूढ़ी दिवाली बधाई दी व कहा कि यह जौनपुर जौनसार व रंवाई का सबसे बड़ा व प्रमुख पर्व है। उन्होेंने बताया कि उत्तराखंड पांडवों की भूमि है जिसमें दिवाली पर पांडव नृत्य किया जाता है।


Exit mobile version