गौचर के पनाई गांव में पांडव लीला का समापन

चमोली(आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र के पनाई गांव में चल रहे पांडव नृत्य में शनिवार को गैंडा एवं मोरू डाली कौथिग आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान लोगों ने भारी संख्या में पांडवों का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। देर शाम पांडव के पाश्वाओ द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ ही आयोजन का समापन हुआ। बीती 5 जनवरी से शुरू हुई पांडव लीला का 10 दिवसीय देव अनुष्ठान के रूप में आयोजन किया गया। शनिवार को प्रसिद्ध गैंडा कौथिग का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पांडव नृत्य का आनंद लिया। नगर पालिका क्षेत्र के लोगों के अलावा निकटवर्ती गांव के लोगों ने पनाई पहुंचकर पांडव लीला में भगवान नारायण के साथ ही पांचों पांडवों से प्रसाद लिया। इस मौके पर रघुनाथ सिंह नेगी, अनुसूया नेगी, मनीष नेगी, राहुल बिष्ट, जयवीर भंडारी, अभिनव थपलियाल, चंद्र सिंह चौहान, विपुल नेगी, गिरीश चंद्र जोशी, अनुसूया प्रसाद जोशी, जयकृत सिंह बिष्ट, मुकेश नेगी के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!