31/03/2024
गैस एजेंसी का ताला तोड़ सिलेंडर चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। ग्राम जवाहर नगर स्थित राधा गैस एजेंसी का ताला तोड़कर चोर एक भरा हुआ सिलेंडर चोरी कर ले गए। सूचना पर पंतनगर पुलिस ने मौका मुआयना किया। शनिवार रात राधा गैस एजेंसी के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ वहां रखा भरा हुआ एक गैस सिलेंडर चोरी हो गया। रविवार सुबह एजेंसी मालिक नरेन्द्र सिंह मनराल पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में पता चला कि चोरों ने वहां लगे इनर्वटर का बैटरा खेलने व दराज के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया।