गढ़वाल विवि में शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के चुनाव 21 को

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है। शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद का चुनाव 21 मार्च को होगा। शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी वीएन बहुगुणा ने बताया कि गढ़वाल विवि में दो वर्ष की अवधि के लिए शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद की चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुगुणा ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष और प्रचार मंत्री पद पर होने वाले चुनाव के लिए 13 से 17 मार्च तक सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 18 मार्च को 12 बजे तक नाम वापसी और उसके बाद अपराह्न 4 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे। 21 मार्च को सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना उसी दिन अपरान्ह 3 बजे और मतगणना के उपरांत चुनावी परिणाम घोषित किया जायेगा। बताया कि सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी निर्धारित सदस्य शुल्क 50 रुपये की रसीद प्राप्त करने के बाद मतदान करने के योग्य होगा। बताया कि सदस्यता अभियान 17 से 19 मार्च तक जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है।