गढ़वाल विवि की पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 6 फरवरी को
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आगामी 6 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा फार्म ऑनलाइन आगामी 22 दिसम्बर से भरे जाएंगें। प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। इस संदर्भ में विवि के कुलसचिव डा. अजय कुमार खंडूड़ी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर उपलब्ध है। विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि विश्वविद्यालय 41 विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करवा रहा है। बता दें कि गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा का छात्र 2019 से इंतजार कर रहे हैं। कोविड-19 के चलते विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करा पाया था।