गढ़वाल विवि के सात छात्रों को मिला प्लेसमेंट
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के सात छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट मिला है। गढ़वाल विवि के करियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेन्ट सेवा विभाग के कार्यालय सहायक संतोष घिल्डियाल ने दावा किया कि ग्राट थ्रोरोंटन कंपनी के सहयोग से बीकॉम, एमकॉम एवं एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के प्लेसमेन्ट हेतु साक्षात्कार चौरास परिसर के वाणिज्य विभाग में सम्पन्न हुआ। जिसमें एबीए विभाग के कपिल कांत जोशी, आशीष, चारु तोमर, अखिलेश, अमन धुलिया का चयन ग्राट थ्रोरोंटन कंपनी में 3.2 लाख रूपये प्रतिवर्ष पैकेज पर कंसलटेंट (एसआई) के पद पर हुआ है। जबकि बीकाम के दो छात्र अमित बिष्ट और इसिका नेगी का 2.8 लाख रूपए प्रतिवर्ष के पैकेज पर सीनियर एसोसिएट के पद पर हुआ है। इस मौके पर कंपनी के निदेशक भाष्कर ढौंडियाल, विपिन सक्सेना, अनिल रावत, आशुतोष झा, रितिका लिंगवाल ने छात्रों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया को संपन्न किया। मौके पर कैरियर काउंसिलिंग एवं प्लेसमेन्ट सेवा सेल के निदेशक प्रो. एसके गुप्ता, वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. वीसी शर्मा, प्रो. आरसी डंगवाल, डॉ. महेन्द्र बाबू, अमित प्रसाद कोठारी आदि मौजूद रहे।