भाजयुमो ने पत्रकारों को किया सम्मानित

पौड़ी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों के लएि सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है। जिससे कोरोना संक्रमण से संबंधित स्पष्ट व सही जानकारी हर समय समाज तक पहुंचती रही। भाजयुमो ने सादे समारोह में शहर के पत्रकारों का सम्मान किया। भाजयुमों के जिला महामंत्री भारत बिष्ट व मयूर भट्ट ने कहा कि पत्रकारों ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान अहम भूमिका निभाई है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान सरकार की ओर से क्या सुविधाएं दी जा रही है, देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति है, इन सब की सूचनाएं पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका से मिली हैं। मंडल अध्यक्ष पौड़ी नगर रोशन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान पत्रकारों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज को हर समय सही व सटीक जानकारियां दी। जिससे सभी लोगों को वास्तविक स्थिति के बारे में पता चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो पदाधिकारियों ने पत्रकार राजीव खत्री, मनोहर बिष्ट, जसपाल नेगी, कुलदीप बिष्ट, मुकेश सिंह, गणेश नेगी आदि को प्रशस्ति पत्र सौंप सम्मानित किया। इस दौरान नगर महामंत्री शोभित ध्यानी, प्रभात कुमार, हिमांशु पंत आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version