गढ़वाल कमिश्नर ने अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में सुनी समस्याएं

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बुधवार को अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई सुझाव मांगे जिससे केदारनाथ की दूसरे चरण की यात्रा को और भी अच्छे तरीके से संचालित किया जा सके। आयुक्त गढ़वाल ने विकास खंड सभागार ऊखीमठ विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में समस्याएं सुनी। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व दो माह पूर्व ही यात्रा मार्ग और टैंट कालोनियों में शौचालय बनाने, गुप्तकाशी में जिला स्तरीय उप चिकित्सालय बनाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ का उच्चीकरण करने का सुझाव दिया। मक्कू के प्रधान विजयपाल नेगी ने तुंगनाथ धाम को विद्युत और संचार सेवा से जोड़ने, तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय घोषित करने, प्रधान संगठन के ब्लाक संरक्षक संदीप पुष्पवाण ने गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में सूचना केंद्र खोलने की मांग की। सदस्य जिला पंचायत कुलदीप सिंह कंडारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिले इसके लिए उन्होंने रोस्टर तैयार करने का सुझाव दिया गया। सदस्य जिला पंचायत सुभाष नेगी ने यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर होना चाहिए। रात्रि के समय यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए। आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने सभी की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि केदारनाथ की द्वितीय चरण की यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित तथा वर्तमान समय में यात्रा में जो भी कमियां रह गई हैं उनको और बेहतर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि यात्रा को और अच्छे से संचालित किया जा सके।